उत्तराखंड

भ्रूण हत्या रोकने और बेटी बचाओ अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

[ad_1]

देहरादून। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून द्वारा पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी देहरादून में सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

कार्यशाला में एएनएम प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बेटी बचाओ अभियान तथा भ्रूण हत्या को रोकने के बारे में जागरूक किया गया।

शुक्रवार को आयोजित इस कार्यशाला में बेटी बचाओ और भ्रूण हत्या रोकने विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता के प्रथम 3 विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर भाषण कविता पाठ तथा गीत के माध्यम से भी बेटी बचाओ का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ वंदना सेमवाल, डॉ प्रियंका सिंह, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ममता बहुगुणा, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी की ट्यूटर इंचार्ज उषा रावत, दीपा गुलाटी, दीपक कनौजिया, अन्य ट्यूटर वंदना, ममता, नूतन आदि सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला आईईसी समन्वयक पूजन नेगी ने किया



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *