उत्तराखंड

Uttarakhand Weather : सतोपंथ ट्रेक पर भारी बर्फबारी, बद्रीनाथ में कड़ाके की ठंड के बावजूद रोज़ पहुंच रहे हज़ारों भक्त

[ad_1]

नितिन सेमवाल
जोशीमठ. बद्रीनाथ से आगे सतोपंथ में बर्फबारी के बाद तकरीबन 3 फीट तक बर्फ की चादर बिछ गई है. यहां हिमालय के अद्भुत नज़ारे बिखरे पड़े हैं, तो दूसरी तरफ बद्रीनाथ धाम में भी हल्की बर्फबारी का सिलसिला जारी है. यहां कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. चार धाम यात्रा चरम पर है और कड़ाके की ठंड के बावजूद बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए बद्रीनाथ धाम में सिंह द्वार से लेकर माना को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से लेकर शाम तक तीर्थयात्री बद्री विशाल के दर्शन का इंतज़ार कर रहे हैं.

रोज़ हज़ारों की तादाद में आ रहे भक्त
18 सितंबर से चारों धाम की यात्रा शुरू होने के बाद लगातार बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक हुई अतिवृष्टि के कारण रास्ते बंद होने और भूस्खलन के कारण आई बाधाओं का समय छोड़ दें तो बद्रीनाथ में अच्छी संख्या में भक्त पहुंचे हैं. अब कड़ाके की ठंड में भी रोज़ हज़ारों की संख्या में तीर्थयात्री यहां पहुंच रहे हैं. तीर्थ यात्रियों का जोश देखते ही बन रहा है, जो मन्नत मांगने, भोग चढ़ाने और प्रसाद पाने के लिए लाइनों में खड़े हैं. कुछ श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार अभी बर्फबारी कम है और केदारनाथ की तुलना में अब भी यहां कम ठंड है.

दोपहर बाद रोज़ गिर रही है बर्फ
पहाड़ों में लगातार मौसम करवट बदल रहा है. दोपहर बाद रोज़ाना ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी हो रही है. बद्रीनाथ धाम से 20 किलोमीटर दूर सतोपंथ ट्रेक पर ज़बरदस्त बर्फबारी हुई है. इस साल अक्टूबर में ही सतोपंथ ट्रेक पूरी तरह से बर्फ की आगोश में आ गया है. इस समय यहां का नजारा देखते ही बन रहा है. तस्वीरें गवाही दे रही हैं कि किस तरह हर तरफ बर्फ की सफेद चादर 2 से 3 फीट तक बिछ गई है.

badrinath yatra, char dham yatra route, char dham yatra weather, बद्रीनाथ यात्रा, चार धाम यात्रा रूट, चार धाम यात्रा मौसम, uttarakhand news, उत्तराखंड ताजा समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर​ सिंह धामी गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे.

जब सीएम धामी पहुंचे बद्रीनाथ…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोला के साथ-साथ वेद पाठी मौजूद रहे. धामी ने कहा कि आपदा और कोरोना जैसी महामारी के बाद प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना उन्होंने की. उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम को केदारनाथ की तरह भव्य और दिव्य बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये का प्लान मंज़ूर किया जा चुका है.

नाराज़ पुरोहितों से करेंगे बातचीत
उन्होंने कहा कि जो तीर्थ पुरोहित बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान को लेकर नाराज हैं, उनसे बात की जाएगी. देवस्थानम बोर्ड को लेकर धामी ने कहा कि कमेटी की दूसरी रिपोर्ट का इंतज़ार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से लगाव के चलते मोदी आ रहे हैं. केदारनाथ में पहले चरण के विकास कार्यों में शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना, तीर्थ पुरोहितों के भवन, सरस्वती घाट का निर्माण हो चुका है, जिनका लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे. 150 करोड़ की लागत से दूसरे चरण के कामों का शिलान्यास मोदी करेंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *