राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी सरदार खान को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व समर्थन
[ad_1]
देहरादूनl उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में प्रचार के अंतिम दौर में सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है l
हालांकि मुकाबला मुख्यता कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों में ही है लेकिन कई स्थानों पर अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अच्छी बढ़त बना ली है l ऐसे ही एक प्रत्याशी सरदार खान (पप्पू भाई) जोकि 18 धर्मपुर विधानसभा से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी हैं उन्होंने विगत 1 माह से लगातार जनसंपर्क की बदौलत अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है l
पप्पू भाई के नाम से मशहूर सरदार खान इससे पूर्व में भी 2002 में डोईवाला, 2007 में देहराखास, 2012 में धर्मपुर विधानसभा और नगर निगम में मेयर के चुनाव के अलावा टिहरी लोकसभा का भी चुनाव लड़ चुके हैं lसरदार खान का मानना है कि सीमित संसाधनों के चलते बेशक पिछले चुनाव में उन्हें विजय प्राप्त नहीं हुई लेकिन जनता का अपार स्नेह और प्यार हमेशा मिलता रहा है l
इस मर्तबा के चुनाव में सरदार खान ने वायदा किया है की जीतने पर वे धर्मपुर विधानसभा को पूरी तरह वाईफाई और सीसीटीवी कैमरों से लैस कर स्मार्ट विधानसभा बनाएंगे l बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सब रोजगार की व्यवस्था वह मुफ्त कोचिंग के साथ पप्पू भाई का वायदा है की मलिन बस्तियों को नियमित करवाने के साथ-साथ उनको मालिकाना हक भी दिलाएंगे l इसके अलावा ठेली, रेहड़ी, खोमचे वालों, सब्जी की ठेली के लिए नियमितीकरण कर उनको स्थान उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है l सभी के लिए मोहल्ला क्लीनिक आरंभ करवाना और हर जरूरतमंद को चिकित्सा मुहैया कराना भी सरदार खान की प्राथमिकताओं में से एक है। इसके अलावा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की तर्ज पर किसानों के लिए बिजली पानी की मुफ्त व्यवस्था करवाना भी सरदार खान के घोषणा पत्र में शामिल है l
[ad_2]
Source link