बोलेरो बेकाबू हो सड़क से नीचे गिरी, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत
[ad_1]
हिमाचल प्रदेश। शिमला में भरमौर-सियूर संपर्क मार्ग पर बोलेरो अनियंत्रित हो सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात यह हादसा हुआ है। दुर्घटना के बाद वाहन गिरने की आवाज सुन आसपास मौजूद लोग मौके पहुंचे और उन्होंने घायलों को भरमौर अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया।
चंबा में चिकित्सक ने दूसरे व्यक्ति को भी मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृतकों की पहचान अशोक कुमार पुत्र देसराज निवासी गांव रैटन, डाकघर सिंयूर, तहसील भरमौर और सनी कपूर पुत्र अर्जुन सिंह वीपीओ ग्रीमा के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए। एसपी अभिषेक यादव के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link