आठ मई को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट
[ad_1]
उत्तराखंड। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई 2022 को प्रातः 6:15 को खुलेंगे।
गाडूघडी – 22 अप्रैल, भगवान बदरीनाथ जी के लिए तिल पिरोने का दिन। बसंत पंचमी के अवसर पर निकला कपाट खुलने का शुभ दिन। जोशीमठ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रकिया शूरू हो गयी। डिमरी पुजारी गाडू घडी पाण्डूकेशर से पहुँच गये है । जहा से नृसिंह मंदिर डिम्मर के लिए प्रस्थान करेगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी को तय करने की परम्परा है।
बता दें की बद्री विशाल की डोली 5 तारीख यानी बसंत पंचमी के दिन गाडू घडी राज दरवाजा के यहां पहुंची पूजा पाठ के बाद कपाट खुलने का दिन तय किया गया । इसके साथ ही 2022 का यात्रा का भी शुभारंभ हो जाएगा।
[ad_2]
Source link