वो लडक़ी है कहां में एसीपी कोमल शर्मा का किरदार निभा रहीं हैं तापसी पन्नू
[ad_1]
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर प्रतीक गांधी ने नवंबर महीने में अपनी नई फिल्म वो लडक़ी है कहां का ऐलान किया था, जो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म के अनाउंसमेंट के तुरंत बाद से ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है। वहीं आज तापसी ने अपने किरदार के नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म से अपनी एक झलक शेयर की और कैप्शन में लिखा, एसीपी कोमल शर्मा सेट पर वापस आने को इंतजार कर रहीं हैं…. कोमल शर्मा वो लडक़ी है कहां।
तापसी इस फिल्म में एसीपी कोमल शर्मा के किरदार में नजर आएगी। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में की जा रहीं हैं। फिल्म में तापसी पन्नू के साथ अभिनेता प्रतीक गांधी भी मुख्य किरदार में है।
जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में फिल्म की अनाउंसमेंट करने के साथ ही फिल्म से दोनों कलाकारों का फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया था, जिसमें तापसी पुलिस की वर्दी पहने हुए नजर आ रही थी, और वहीं बगल में खड़े हुए अभिनेता प्रतीक दुल्हे की तरह सजे धजे हाथ में दूरबीन लिए दिखाई दे रहें थे।
फिल्म में तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी के अलावा प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में है। यह फिल्म आपको हसाने के साथ साथ रुलाएगी भी। इस अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म को अरशद सैयद डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीं इसे जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
[ad_2]
Source link