डेविड वॉर्नर के जाने से नाराज साइमन कैटिच ने सनराइजर्स हैदराबाद के कोच पद से दिया इस्तीफा
[ad_1]
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा है। टीम के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि कैटिच ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के खत्म होने के बाद ही अपना इस्तीफा दे दिया। आईपीएल 2022 के लिए नीलामी खत्म होने के बाद अब लीग की शुरुआत होने वाली है और उससे पहले कैटिच का जाना फ्रेंचाइजी के लिए खतरा साबित हो सकता है। 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग की जिम्मेदारी अभी टॉम मूडी के हाथों में है।
कैटिच के इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार, सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के हैदराबाद टीम में न खरीदे जाने से कैटिच नाराज थे। हैदराबाद ने इस बार नीलामी में वॉर्नर को नहीं खरीदा है। वॉर्नर इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
कैटिच के इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार, सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के हैदराबाद टीम में न खरीदे जाने से कैटिच नाराज थे। हैदराबाद ने इस बार नीलामी में वॉर्नर को नहीं खरीदा है। वॉर्नर इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
[ad_2]
Source link
We will record the reason that each excluded full text publication did not satisfy the eligibility criteria so that we can later compile a comprehensive list of such studies lower price on finasteride camber requires specific media Hayflick media and microaerophilic conditions