उत्तराखंड

एसडीआरएफ टीम बनी रक्षक, बर्फ में फंसे लोगो को किया रेस्क्यू

[ad_1]

देहरादून : SDRF टीम को एसडीएम धारचूला द्वारा अवगत कराया गया कि धारचूला, कालिका कुमटी गांव सिद्ध मंदिर के पास अत्याधिक बर्फबारी होने के कारण कुछ लोग फंसे हैं। उनके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम पोस्ट अस्कोट से उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि मौके पर 08 लोग फंसे हुए है। जो कि कुमटी गांव सिद्ध मंदिर में घूमने के लिए गए थे।लेकिन अत्याधिक बर्फबारी होने के कारण वही फंस गए।

बर्फबारी के बाद काफी भारी मात्रा में सैलानी बर्फ का लुफ्त उठाने पहुँचते है लेकिन यह आनन्द कभी कभी मुश्किल भी पैदा कर देता है। एसडीआरएफ टीम के द्वारा फंसे हुए लोगों को भूख प्यास से राहत देने के लिये  बिस्किट वितरित किए व उसके उपरांत अत्यंत विषम परिस्थितियों में भारी बर्फबारी के बीच सभी लोगों को नालालेख से सकुशल खूंटी गांव तक लाया गया । चूँकि सभी लोग बलवाकोट धारचूला के रहने वाले थे, अतः सभी को बस में सुरक्षित बिठाकर बलवकोट भेजा गया। साथ ही टीम ने लोगो बर्फ में घुमने पर सावधानी बरतने को भी कहा है।

घटनास्थल पर फंसे लोगों के नाम :-
01. दिनेश सुरौला पुत्र श्री महेन्नु सिंह उम्र 18 वर्ष।
02. नीरज पुत्र श्री विक्रम सिंह उम्र 18 वर्ष।
03. अंकित कुमार पुत्र सुनील कुमार उम्र 17 वर्ष।
04. करण कुमार पुत्र जगदीश उम्र 18 वर्ष।
05. बसंती देवी पुत्री श्री घनश्याम उम्र 49 वर्ष।
06. विमला देवी पत्नी श्री किशन कुमार उम्र 40 वर्ष।
07. करीना पुत्री श्री सुबेधराम उम्र 18 वर्ष।
08. विनीता उम्र 17 वर्ष।

SDRF रेस्क्यू टीम पोस्ट अस्कोट से उप निरीक्षक मनोहर सिंह कन्याल रेस्क्यू के नेतृत्व में आरक्षी मनोज थोलिया,आरक्षी जगमोहन सिंह, आरक्षी रामसिंह, व आरक्षी संतोष शामिल रहे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *