पतंजलि विश्वविद्यालय के ‘प्रथम दीक्षान्त समारोह’ में राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
[ad_1]
हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। जानकारी देते हुए पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण महाराज ने बताया कि 28 नवम्बर को पतंजलि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति पतंजलि विवि के विद्यार्थियों को उपाधि व स्वर्ण पदक वितरित करेंगे। देश के प्रथम नागरिक के हाथों उपाधि प्राप्त करने के समाचार से विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है।
आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश राज्यपाल लै. जनरल गुरमीत सिंह, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धनसिंह रावत आदि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन दीक्षान्त समारोह की तैयारियां कर रहा है। आयोजन को लेकर बैठक कर विविध कार्य योजनाएँ बनाई गई हैं। जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
[ad_2]
Source link