प्रधानमंत्री मोदी देंगे फिर एकबार योगी सरकार को मंत्र, 18 जनवरी को वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
[ad_1]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा।
सूत्रों ने बताया कि मोदी इस दौरान संभवत: डिजिटल संवाद करेंगे। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने कार्यक्रम की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी और लोगों से नमो ऐप के जरिए अपने विचार एवं सुझाव साझा करने को कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले उत्तर प्रदेश का कई चौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने ना सिर्फ योगी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। वहीं, विपक्ष पर तीखे हमले भी किए। प्रधानमंत्री ने यूपी में लॉ एंड ऑर्डर में कथित सुधार के लिए योगी आदित्यनाथ की खूब सराहना की। उन्होंनेे यूपी में योगी को उपयोगी बताया था।
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 जनवरी तक जनसभाओं और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और वह शनिवार को बाद में अपने भावी दिशा-निर्देशों की जानकारी देगा।
[ad_2]
Source link