भगवान बद्रीनाथ की डोली पहुंची पांडुकेश्वर, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
[ad_1]
बद्रीनाथ धाम के कपाट बन्द होने के पश्चात आज सुबह भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली गढ़वाल स्काउट की बेंड की मधुर धुनों के बीच बदरीनाथ से आपने शीत कालीन प्रवास स्थल योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंची। डोली के यहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भब्य स्वागत पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली के साथ ही श्रद्धालुओं ने शंकराचार्य गद्दी की भी पूजा अर्चना की। आज सुबह श्री बदरीनाथ धाम से बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के संरक्षण में उद्धव जी और कुबेर जी की डोली के साथ ही शंकराचार्य गद्दी को बदरीनाथ धाम से पांडुकेश्वर के लिए रवाना किया गया।
बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं के साथ जब यह यात्रा पांडुकेश्वर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर डोली का स्वागत किया। बदरीनाथ और पांडुकेश्वर के बीच विनायकचट्टी में कुबेर जी का राजभोग भी ग्रामीणों द्वारा लगाया गया। राजभोग को ग्रामीणों व बारीदारों ने ग्रहण किया। अब शीतकाल में भगवान बदरी विशाल के दर्शन योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में उनके प्रतिनिधि उद्धव जी के रूप में किए जाएँगे l भगवान बदरी विशाल के दर्शन श्रद्धालु योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में करेंगे। आपको बता दें 22 नवंबर को शंकराचार्य की गददी ज्योत्रिमठ जोशीमठ पहुंचेगी।
[ad_2]
Source link