उत्तराखंड

कार खाई में गिरी, एक की मौत और चार घायल

[ad_1]

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक गंभीर घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कार सवार एक युवक लापता हो गया था, जो सुबह खुद ही घर पहुंच गया।

पुलिस और राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात सल्ला के नजदीक निशनी डाकुड़ा गांव में पूजा में शामिल होकर कुछ लोग अल्टो कार यूके 05-1595 जिला मुख्यालय लौट रहे थे। गांव से महज दो किलोमीटर दूर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सल्ला निवासी चालक पंकज सौन (23), सल्ला चिंगरी निवासी प्रकाश चंद (26), चैतोलीखेत निवासी अशोक नाथ (21) और चमना निवासी दीपक सिंह रावत (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार सवार तड़ेमिया रौतगड़ा निवासी दीपक कुमार (32) लापता हो गया। चार घंटे बाद मिली सूचना के बाद राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर 108 से जिला अस्पताल भेजा। यहां उपचार के दौरान दीपक सिंह रावत की मौत हो गई। चालक पंकज सौन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि दो अन्य घायलों की हालत स्थिर है। कार सवार एक युवक दीपक कुमार(32) लापता हो गया था, जो मंगलवार सुबह पैदल चलकर अपने घर तड़ेमिया रौतगड़ा पहुंचा।
लापता युवक को पूरी रात खोजते रहे लोग, तड़के खुद पहुंचा घर
हादसे के समय कार में चालक सहित पांच युवक सवार थे। चार युवकों को तो पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लिया। लेकिन पांचवें युवक का कोई पता नहीं चल सका। टीम पूरी रात लापता युवक को खोजती रही, लेकिन लापता युवक रात के अंधेरे और कड़ाके की ठंड के बीच 10 किमी का पैदल सफर कर दूसरे दिन तड़के खुद घर पहुंचा।
राजस्व विभाग के मुताबिक सोमवार रात 11बजे के करीब हादसा हुआ। लेकिन किसी को घटना का पता नहीं चला। किसी तरह तीन घंटे बाद घायल दो युवकों प्रकाश चंद और अशोक नाथ ने हौसला दिखाते हुए खाई से निकलकर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने आपदा प्रबंधन विभाग और 108 तक सूचना पहुंचाई। रेस्क्यू टीम को पांचवे युवक दीपक कुमार का पता नहीं चल सका। लेकिन दूसरे दिन मंगलवार सुबह लापता युवक 10 किमी का पैदल सफर कर खुद घर पहुंच गया। उसे हल्की चोट आई है। राजस्व उपनिरीक्षक करन सिंह पांगती ने कहा उसने कार से कूद कर जान बचाई थी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *