राष्ट्रीय

उत्तराखंड में वारिश के कहर के कारण हुई जान माल की हानि पर सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की चर्चा

[ad_1]

नई दिल्ली। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में वर्षा के कहर के कारण हुई जान माल की हानि पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों को त्वरित राहत पहुंचा रही है। 

केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय सहयोग राज्य को उपलब्ध रहेगा। स्वयं माननीय प्रधानमंत्री लगातार आपदा की रिपोर्ट ले रहे हैं।

आज प्रातः बलूनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उत्तराखंड की स्थिति पर चर्चा की। गृह मंत्री जी स्वयं राज्य की परिस्थितियों पर नजर रखे हुए हैं। बलूनी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमारी प्राथमिकता लोगों के जानमाल की रक्षा करना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है। इन परिस्थितियों के बाद पूरे राज्य की जान माल की हानि का आकलन करके डबल इंजन की सरकार जनता के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहेगी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *