मेयर ने आज बलबीर रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा पानी के पाइप की अंडरग्राउंड फिटिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया,अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश
[ad_1]
देहरादून। आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने बलबीर रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा पानी के पाइप की अंडरग्राउंड फिटिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों से मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कार्य में हो रही देरी पर जवाब मांग कर नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को कार्य त्वरित से त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विगत दिनों में GAIL (गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) अंडर ग्राउंड पाइप की फिटिंग के दौरान पानी के पाइपों की लाइन टूट गई थी जिस कारण क्षेत्रवासियों को पानी न आने से समस्या का सामना करना करना पड़ा रहा था।मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र उक्त साइट पर कार्यों के निष्पादन निर्देश के पश्चात मेयर सुनील उनियाल गामा ने मौके से ही स्मार्ट सिटी के उच्चाधिकारियों को फोन कर नगर के विभिन्न स्थानों में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्यों के शीघ्र एवं उच्च कोटि आधार पर कार्यों के निष्पादन करने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link