उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे; पौड़ी से लौट रहे थे देहरादून
[ad_1]
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत मंगलवार को हादसे में बाल बाल बचे। पौड़ी से देहरादून लौट रहे मंत्री का वाहन थलीसैंण में पाले के चलते बीच सड़क पर पलट गया। बताया जा रहा है मंत्री को हल्की चोट आई हैं।
कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत मंगलवार को थलीसैंण से विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को देहरादून को लौट रहे थे। इस दौरान चोंरिखाल के समीप उनका वाहन सड़क में जमे पाले में रपटकर सड़क पर ही पलट गया। मंत्री को हल्की चोट आई हैं। मंत्री के साथ जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन नरेंद्र रावत, मातवर सिंह भी मौजूद थे, सभी ठीक हैं। पौड़ी के जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वाहन सड़क में पलट गया था, हल्की चोट है। थैलीसैण से पुलिस टीम को भी भेज दिया गया था, अभी सभी भरसार यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में हैं।
[ad_2]
Source link