हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी 64 पेटी अवैध शराब
[ad_1]
हरिद्वार। आगामी विधान सभा निर्वाचन को निष्पक्ष/ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 06/02/22 को SHO ज्वालापुर महेश जोशी के कडे नेतृत्व एवं SSI ज्वालापुर नितेश शर्मा की सूझबूझ भरी मौजूदगी में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार से अवैध देशी शराब का जखीरा बरामद करते हुए अभियुक्त हरि शंकर उर्फ छोटू निवासी जग्गू घाट, लाल मंदिर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
हरिद्वार पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार की जा रही कडी कार्रवाई को मीडिया व जनता द्वारा सराहा जा रहा है।
पुलिस टीम-
SHO ज्वालापुर महेश जोशी
SSI ज्वालापुर नितेश शर्मा
का0 कुलानंद, का0 पंकज शर्मा, का0 निर्मल, का0 जसवीर, का0 कृष्णा
[ad_2]
Source link