यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा CSR मद से राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंस्वाडा खिर्सू पौड़ी गढ़वाल का होगा नवनिर्माण
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक और सीईओ ए मणिमेखलाई ने सौंपा 40 लाख का चेक
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक व सीईओ ए मणिमेखलाई का आभार व्यक्त
मुंबई/देहरादून। सुश्री ए मणिमेखलै, एमडी और सीईओ के दूरदर्शी नेतृत्व के मार्गदर्शन और निर्देशों के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने दूरदराज के गांव भैसवाड़ा, जिला पौडी, उत्तराखंड में स्कूल भवन के पुनर्विकास के लिए 40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करके राष्ट्रपिता की जयंती मनाने की पहल की है। शिक्षा मंत्री की तरफ़ से उनके जनसम्पर्क अधिकारी उमेश ढोढ़ीयाल ने मुंबई में चैक ग्रहण किया।
यह उत्तराखंड में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की जा रही अन्य पहलों में से एक महत्वपूर्ण कदम है। शिक्षा मंत्री उत्तराखंड डॉ. धन सिंह रावत के कुशल सहयोग और मार्गदर्शन एवं उप महाप्रबंधक , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोकनाथ साहू के नेतृत्व में देहरादून की टीम ने स्कूल को अंतिम रूप दिया।
गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में पीआरओ शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री को 40 लाख रुपये का चेक एम डी व सीईओ, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के हाथों से दिया गया।