गणेश जोशी ने मसूरी में घर-घर जाकर किया प्रचार, वोट के रूप में मांगा आशीर्वाद
[ad_1]
मसूरी। मसूरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने विधानसभा की आधा दर्जन के अधिक इलाकों में डोर टू डोर प्रचार किया।इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधायक बनने के बाद लगातार इस क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य तथा विशेष कर संपर्क मार्गों को विकसित करने के लिए दिन रात काम किया है।मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा आज सुबह से देर शाम तक डोर टू डोर संपर्क अभियान तथा मोहल्ला बैठकों के माध्यम से गांव-गांव जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करने का आह्वान किया गया।
उन्होंने कहा कि इस समूचे क्षेत्र की समस्याओं का हमेशा प्राथमिकता पर निस्तारण किया गया है।उन्होंने कहा कि पिछली सरकार और जन नेताओं द्वारा मसूरी के ग्रामीण क्षेत्रों की कोई सुध नहीं ली गई थी।मसूरी विधायक बनने के बाद लगातार इस क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य तथा विशेष कर संपर्क मार्गों को विकसित करने के लिए दिन रात काम किया है।गणेश जोशी ने कहा कि उनको पूर्ण विश्वास है कि मसूरी की जनता के सहयोग से मसूरी में फिर से कमल खिलेगा।उन्होंने कहा कि मोदी-धामी सरकार को मिल रहे जनता के समर्थन से साफ है कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुतम की सरकार बनने की जा रही है।
देहरादून की मसूरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा विधानसभा की कपलानी, सुवाखोली, बुरांसखंडा, भैंकलीखाला, क्यारा, सेरकी, बांडावाली, सेरागांव तथा पेसिफिक गोल्फ अपार्टमेंट्स में घर-घर जाकर प्रचार किया गया। गणेश जोशी ने छोटे-छोटे मोहल्ला सभाओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता से पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की।
[ad_2]
Source link
This is a topic which is near to my heart… Best wishes! Exactly where are your contact details though?