निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान कराने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
[ad_1]
रुद्रप्रयाग। मतदाताओं को जागरुक किये जाने तथा निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 04 फरवरी 2022 को पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, एवं पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स, सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन के नेतृत्व में कस्बा रुद्रप्रयाग में जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स (आई0टी0बी0पी0) व इण्डियन रिजर्व बटालियन (आई0आर0बी0) के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
इस अवसर पर पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया कि, मतदान उनका संवैधानिक अधिकार है, किसी भी प्रकार के भय, लालच एवं लोभ के बिना पर अपने मत का प्रयोग किये जाने हेतु बताया गया। लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर किये जाने हेतु अवगत कराया गया। साथ ही कोविड से बचने हेतु सुझाये गये नियमों का पालन करने, मास्क धारण करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील भी की गयी।
आज आयोजित हुए फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षु श्री विमल रावत, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, सहित पैरामिलिट्री फोर्स, आई0आर0बी0 व जनपद पुलिस के जवान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link