कड़ी सुरक्षा घेरे में रहेंगी मतदान में प्रयुक्त हुई ईवीएम मशीनें
[ad_1]
जनपद रुद्रप्रयाग में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदान कल दिनांक 14 फरवरी 2022 को सकुशल संपन्न हो गया है। जनपद के कुल 361 पोलिंग बूथों हेतु रवाना हुई सभी पोलिंग पार्टियां क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में पहुंच चुकी हैं।
सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों (07 केदारनाथ विधानसभा, 08 रुद्रप्रयाग विधानसभा) जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की उपस्थिति में सभी ईवीएम मशीनों को बहुउद्देशीय कीड़ा कापलेक्स अगस्त्यमुनि में बनाए गए विधानसभा वार अलग-अलग 02 कक्षों अर्थात स्ट्रांग रूम में रख लिया गया है।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जिसके इनर कार्डन में 01 प्लाट्रून सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स अर्थात आइटीबीपी लगाई गई है। दूसरे सुरक्षा घेरे में आईआरबी तथा तीसरे सुरक्षा घेरे में जनपद पुलिस के कार्मिकों को लगाया गया है।
सुरक्षा के दृष्टिगत बहुउद्देशीय क्रीडा भवन परिसर के बाहर 01 फायर टेण्डर की भी लगातार व्यवस्था की गयी है तथा स्टेटिक वायरलैस सैट की स्थापना कर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा कन्ट्रोल रूम व सीसीटीवी की माॅनीटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिनके सहायतार्थ श्री राजीव चौहान थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि भी नियुक्त रहेंगे।
स्ट्रांग रूम सुरक्षा से सम्बन्धित ड्यूटी 24×7 के हिसाब से निरन्तर आगामी 10 मार्च अर्थात मतगणना तिथि तक रहेंगी।आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सुरक्षा ड्यूटियों में नियुक्त सभी कार्मिकों को भली-भांति ब्रीफ कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
[ad_2]
Source link