उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कोरोना का कहर, आज 1560 नए मामले, एक्टिव केस तीन हजार पार
[ad_1]
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लिहाज से स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य में आज कोरोना ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए है। शनिवार को बीते 24 घंटे के भीतर 1500 से ज्यादा मरीज मिले हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में एक्टिव केस का आंकड़ा 3254 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज देहरादून में है। जिस तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं ये काफी चिंताजनक है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना के (1560) मामले सामने आये है। इसमें सबसे ज्यादा देहरादून में केस मिले हैं। देहरादून में 537, हरिद्वार में 303, पौड़ी में 24 ,उतरकाशी में 20, टिहरी में 28, बागेश्वर में13, नैनीतालमें 404, अल्मोड़ा में 52, पिथौरागढ़ में 82, उधमसिंह नगर में 37, रुद्रप्रयाग में 6 तो चंपावत में 46 और चमोली में 8 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 349472 पहुंच गया है तो वहीं उत्तराखंड मे 332173 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ते केस तीसरी लहर की आशंकाओं को प्रबल कर रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 3254 पहुंच गई है। हर दिन नए मरीज मिलने का आंकड़ा बढ़ रहा है। चिंता की बात यह भी है कि प्रदेश में कोरोना पहली लहर के मुकाबले इस बार करीब 4.5 गुना तेजी से फैल रहा है। पहली लहर में जहां एक दिन में 500 मरीज 74 दिन के बाद मिले थे, वहीं इस बार 16 दिन में ही यह आंकड़ा हो गया है।
[ad_2]
Source link