30 अक्टूबर से शुरू होगा ऑल इंडिया हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट
[ad_1]
देहरादून। ऑल इंडिया हिमालयन कप फुटबाल टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जिसमें हिमलायी राज्यों के साथ अर्द्धसैनिक बलों की टीमें भी भाग लेंगी। मैच देहरादून, चंपावत, रुद्रपुर और कोटद्वार में होंगे। टूर्नामेंट सात नवंबर तक चलेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर सुभाष अरोड़ा व देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हिमलायी राज्यों में पर्यावरण संरक्षण व फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार इस टूर्नामेंट की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में होगा।
पहले चरण में स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार, एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर व स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में लीग मुकाबले खेले जाएंगे। नॉकआउट राउंड के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल और फाइनल मैच देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित होंगे। 30 अक्टूबर को टनकपुर चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इसमें विजेता टीम को पांच और उपविजेता को तीन लाख का पुरस्कार मिलेगा।
[ad_2]
Source link