उत्तराखंड

कच्ची शराब के खिलाफ अभियान में 5 गिरफ्तार

[ad_1]

रुड़की। बुधवार रात खानपुर पुलिस ने कच्ची शराब के उत्पादन व बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दो कच्ची शराब की भट्टी चला रहे तीन लोगों को पकड़ लिया। उनके अलावा दो अन्य लोगों को भी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस इस समत अवैध देशी शराब के साथ ही कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रही है।

बीती रात भी खानपुर के एसओ संजीव थपलियाल ने गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान, एसआई लक्ष्मण दत्त जोशी, सिपाही सुधीर चौधरी, कुलदीप कुमार, गोविंद कुमार, अजीत सिंह, अनिल चौहान, होमगार्ड आनंद कुमार, श्याम सिंह, बिजेंद्र के साथ क्षेत्र में ताबड़तोड़ दबिश दी। इस दौरान टीम ने तुगलपुर खालसा के जंगल में भट्टी चलाकर कच्ची शराब बना रहे गुरमुख निवासी तुगलपुर खालसा व नरेंद्र उर्फ लाड्डी निवासी चंदपुरी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बीस लीटर कच्ची शराब के अलावा लाहन तथा उपकरण मिले।

इसके बाद टीम ने सहीपुर गांव के पास छापेमारी कर सुबा सिंह को कच्ची शराब की भट्टी चलाते हुए पकड़ा। वहां से भी पुलिस ने बीस लीटर कच्ची शराब, लाहन व भट्टी के उपकरण बरामद किए। इनके अलावा पुलिस टीम ने सचिन निवासी प्रहलादपुर को बीस लीटर और बघेल सिंह निवासी हस्तमौली को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ थपलियाल ने बताया कि दोनों भट्टियों से मिला करीब चार हजार लीटर लाहन नष्ट कराया गया है। पकड़े गए पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *