सात जून की बजाय 14 जून को देहरादून में ही होगा विधानसभा सत्र
[ad_1]
देहरादून। गैरसैंण विधानसभा में सात जून से प्रस्तावित सत्र को लेकर चल रहा असमंजस अब खत्म हो गया है। अब विधानसभा सत्र 14 जून को देहरादून विधानसभा में होगा। राज्यसभा चुनाव देहरादून में होने की वजह से सत्र की तारीख में बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही थी।
साथ ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सत्र के लिए संसाधन और सुविधाएं जुटाना भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा था। आज गैरसैंण विधानसभा सत्र को लेकर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि अभी चारधाम यात्रा चल रही है और बड़ी संख्या में तीर्थयात्री यहां पहुंच रहे हैं। इसके अलावा एक पहलू यह भी है कि प्रदेश में कई जगह भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है। इसलिए इन सभी कारणों के चलते विधानसभा सत्र को देरादून में कराने का फैसला लिया गया है।
[ad_2]
Source link