उत्तराखंड

रायपुर से सुरकंडा देवी के दर्शन को जा रहे यात्रियों की गाड़ी गिरी खाई में, 12 लोग हुए घायल

[ad_1]

देहरादून। रायपुर के सिमयारी गांव से सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे यात्रियों की गाड़ी फुलैत गांव के पास खाई में गिर गई। हादसे में 12 घायल हो गए। इनमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त गाड़ी में 15 लोग सवार थे। सभी एक गांव के निवासी हैं।

रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि मंगलवार सुबह रायपुर-कद्दूखाल मार्ग पर फुलैत गांव के पास हादसे की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में मैक्सी गाड़ी गिरी हुई थी। पुलिस ने कार सवाल घायलों को निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग सिमयारी गांव के हैं। वह सुबह सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार खाई में गिरी। घायलों की शिनाख्त कार चालक गंभीर पुत्र इंदर सिंह, आनंदी देवी पत्नी आनंद, रजनी देवी पत्नी सुरेंद्र, केशव रावत, कीडी देवी, कविता भट्ट पत्नी दिनेश भट्ट, मंजू पत्नी राजेंद्र, हिमांशु पुत्र गणेश, प्रियांशु पुत्र दिनेश, महादेव पुत्र खिलाना, राजेंद्र भट्ट पुत्र आनंद, सहदेव पुत्र खिलाना के रूप में रूप में हुई। घायलों का दून और कोरोनेशन अस्पताल में उपचार चल रहा है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *