देहरादून में दिखा आस्था का सैलाब,नगर परिक्रमा में लिया देश-विदेश की संगतों ने हिस्सा
[ad_1]
उन्होंने आह्वान किया कि सभी नागरिकों को आदर्श व्यक्ति-आदर्श परिवार का संकल्प लेकर श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। बृहस्पतिवार को सुबह नगर परिक्रमा हुई। देश-विदेश से पहुंची संगतों ने नगर परिक्रमा की। दूनवासियों ने भी इस संगत में हिस्सा लिया। संगत के लिए श्री दरबार साहिब के अंदर और बाहर लंगर लगाए गए हैं जबकि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है।
नशामुक्त समाज और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने का दिया संदेश
श्री दरबार साहिब के मेला व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि परंपरानुसार श्री झंडे जी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है। नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में संगत ने दून नगर की परिक्रमा की। श्री मंहत देवेंद्र दास ने नशामुक्त समाज और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने का दिया संदेश। नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंची। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घंटाघर से पलटन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी से रीठा मण्डी, एसजीआरआर, बॉम्बे बाग पहुंची। इसके बाद ब्रहमलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकेने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब में पहुंचकर संपन्न हुई।
[ad_2]
Source link