केदारनाथ में हुई हार्ट अटैक से 3 की मौत, चारों धामों में मरने वालों की कुल संख्या पहुची 33
[ad_1]
उत्तराखंड। केदारनाथ दर्शनों को आई तीन महिला यात्रियों की शनिवार को हृदयगति रुकने से की मौत हो गई। इनमें दो की मौत फाटा, जबकि एक की केदारनाथ में हुई। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में हृदयगति रुकने से मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है। जबकि, चारों धाम में कुल 33 यात्री दम तोड़ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा पर आई बड़ौदा (गुजरात) निवासी सुमित्रा देवी (67) को सुबह अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। इससे पहले कि सुमित्रा को अस्पताल पहुंचाने, उन्होंने दम तोड़ दिया। पुणे (महाराष्ट्र) निवासी मंगल अशोक चिंचवाड़े (56) स्वजन के साथ केदारनाथ दर्शनों से लौटकर फाटा में रुकी हुई थीं।
सुबह 11 बजे के आसपास अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) निवासी देव आडवानी (76) की केदारनाथ जाते हुए फाटा में अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Source link