राष्ट्रीय

उत्तराखंड में कांग्रेस, पंजाब में आप को बढ़त, देखें एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल

[ad_1]

नई दिल्ली। एबीपी सी वोटर के एग्ज़िट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी को वोट ज्यादा सीट कम। उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। उत्तराखंड में बीजेपी के हाथ से सत्ता जा सकती है। बड़ी बात ये भी है कि उत्तराखंड के चुनाव में ज़ोर शोर के साथ उतरी आम आदमी पार्टी कोई कमाल नहीं कर पा रही। उत्तराखंड में साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में बंपर सीटें आई थीं। बीजेपी ने 56 सीटों पर कब्ज़ा किया था। इसके अलावा कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी और अन्य के खाते में तीन सीटें गई थी। उत्तराखंड में साल 2017 में 65.56 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 65.37 फीसदी वोटिंग हुई है।

किसे मिल रही हैं कितनी सीटें?

उत्तराखंड का एग्जिट पोल
किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 70
बीजेपी- 26-32
कांग्रेस- 32-38
आप- 0-2
अन्य- 3-7

उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने दावा किया है कि इस बार राज्य में दो तिहाई बहुतम से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को इससे कोई लेना देना नहीं है कि कितने मुख्यमंत्री बने हैं। उन्हें सिर्फ विकास चाहिए। विकास के नाम पर ही उत्तराखंड में वोटिंग हुई है।

117 सीटों वाले पंजाब राज्य में पिछले चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं, जबकि अकाली दल को 15, बीजेपी को तीन और आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर जीत मिली थी। अन्य को दो सीटों पर जीत मिली थी।

पंजाब का एग्जिट पोल
किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 22-28
अकाली दल 20-26
आप- 51-61
बीजेपी $ 7-13
अन्य – 1-5



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *