अपनी इस मांग को लेकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सियों के संचालक बैठे धरने पर
[ad_1]
नैनीताल। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सियों का संचालन होता है उनका परमिट संभागीय परिवहन विभाग हल्द्वानी द्वारा RTO की मीटिंग में स्वीकृत किया जाता है। आज जिप्सी मालिकों ने कॉर्बेट के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम लोगों द्वारा विगत कई वर्षों से संबंधित विभाग में परमिट को लेकर अप्लाई किया गया था,जो कि पिछले वर्ष आरटीओ की मीटिंग में स्वीकृत किए गए थे,जिसमें से लगभग 10 से 12 लोग द्वारा ही जिप्सी को क्रय कर स्वीकृत परमिट कॉर्बेट पार्क में भ्रमण हेतु ले लिए गए थे।
तत्पश्चात से ही अक्टूबर माह में लगातार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पंजीकृत कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करा गया,व कई बार मौखिक रूप से भी डायरेक्टर महोदय से मुलाकात की गई, किंतु आज 6 माह बीत जाने के बाद भी हमारी जिप्सियों का पंजीकरण नहीं किया जा रहा है, जिस कारण हम अपनी जिप्सियों का संचालन नहीं कर पा रहे हैं। व प्रति माह हमें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा जानबूझकर हमें प्रभावित किया जा रहा है, डायरेक्टर व वार्डन महोदय हमें गुमराह कर रहे हैं,व ना कार्य कर रहे है और ना ही कारण भी स्पष्ट बता रहे हैं,उन्होंने कहाँ कि आज मजबूर होकर विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया है, अगर विभाग नहीं जागता तो आगे भूख हड़ताल अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link