उत्तराखंड

पुनरुत्थान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा “स्वाभिमानी नारी, आत्मनिर्भर भारत” मिशन के तहत चतुर्थ सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का किया गया उद्घाटन 

देहरादून। पुनरुत्थान रूरल डेवलपमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा “स्वाभिमानी नारी, आत्मनिर्भर भारत”मिशन के तहत महिलाओं के आत्मनिर्भरता हेतु चतुर्थ पुनरुत्थान सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन जिसमें अनिल बहुगुणा, सचिव, द हिमालय ट्रस्ट (भारत सरकार के सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव) तथा डॉक्टर प्रतीक्षा (मिसेज उत्तराखंड 2021 )ने दीप प्रज्वलित करके किया शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद रयाल ने सभी अतिथियों का परिचय करते हुए, की संस्था का परिचय भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संस्था किन-किन क्षेत्रों में कार्य कर रही है ,जिसमें से मुख्य रूप से रिवर्स माइग्रेशन इन उत्तराखंड, महिला सशक्तिकरण, ऑर्गेनिक फार्मिंग का कार्य कर सके. ताकि बंजर पड़े खेतों एवम गांवों को पहले जैसा आबाद किया जा सके। आराधना भट्ट व सृष्टि रयाल ने अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया। साथ ही बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ पर अपनी सुन्दर कविता भी प्रस्तुत की।

संस्था सचिव श्रीमती सुषमा बलूनी कुलियाल द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए पहाड़ के कई गांवों में आने वाले समय में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाए जायेंगे। साथ ही “स्वाभिमानी नारी, आत्मनिर्भर भारत” हेतु विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर बोलते हुए अनिल बहुगुणा ने कहा की यह पहल संस्था की बहुत सराहनीय है।इस से महिलाओं को भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हो रहा है। जिस कारण वह भी कहीं पीछे नहीं रहेंगे ।

डॉक्टर प्रतीक्षा ने भी कहा कि महिलाओं को सशक्त होने की बहुत जरूरत है। मनोज रयाल ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में पंकज रयाल, दिविशा ,रजनीश उनियाल, सुधीर रयाल,गौरव नेगी, रामा जोशी, भुवनेश्वरी जोशी, विपिन कुलियाल, प्रवीण, तृप्ति, अभिषेक, सृष्टि, कल्पना भट्ट,सुषमा, उषा,आराधना , रविंद्र सिंह पुंडीर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *