उत्तराखंड

जमीन खरीद की डिटेल सात दिन में शासन को भेजें- मुख्य सचिव

देखें, जमीन खरीद फरोख्त के बाबत मुख्य सचिव का पत्र

भूमि का निर्धारित प्रयोजन हेतु उपयोग नहीं करने वालों की सूची डीएम करेंगे तैयार

देहरादून। मुख्य सचिव ने जमीन की खरीद फरोख्त में प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों की सूची सात दिन के अंदर तलब की है।
सभी डीएम राजस्व परिषद् के माध्यंम से यह सूची शासन को भेजी जाएगी। पत्र के साथ आवश्यक विवरण से जुड़ा फार्म भी संलग्न किया गया है।

देखें मुख्य सचिव का पत्र-