पीएसी के जवान गोविंद गिरी को सम्मानि के साथ दी समाधि
[ad_1]
बागेश्वर। पीएसी की 46 वीं वाहिनी में तैनात गोविंद गिरि का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर शाम पैतृक गांव बैजनाथ पहुंचा। आरक्षी को राजकीय सम्मान के साथ समाधि दी गई।पीएसी की 46 वाहिनी में तैनात गोविंद गिरि पुत्र किशन गिरि बृहस्पतिवार को बाइक से काशीपुर जा रहे थे। एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी और हादसे में गोविंद की मौत हो गई। उनका शुक्रवार को अपने पैतृक गांव बैजनाथ आने का कार्यक्रम भी था। इधर, आरक्षी का पार्थिव शरीर देर शाम बैजनाथ पहुंचा। वे अपने पीछे पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
आरक्षी को गोमती के तट पर राजकीय सैन्य सम्मान के साथ समाधि दी गई। वहां पर सीओ अंकित कंडारी, थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट और पीएसी के जवान मौजूद थे। इधर, गिरि के निधन पर गोस्वामी समाज के देवेंद्र गोस्वामी, भगवत गिरि गोस्वामी, ग्राम प्रधान राजेंद्र गोस्वामी, जीवन गिरि, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, ब्लॉंक प्रमुख हेमा बिष्ट, शिव सिंह बिष्ट, भरत फर्स्वाण, जनार्जन लोहुमी, दीपक गोस्वामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
[ad_2]
Source link