स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया एक कार्यक्रम का आयोजन, स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का भी लिया संकल्प
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर परिषद द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को विशेष पहचान दिलाई और आज उनकी जयंती पर उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया, वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य मनोज रियाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के योग्य मार्गदर्शन का आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुसरण करती है और उनके बताए मार्ग को समाज के प्रति व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है।
इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष दिनेश जैसाली ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हर वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इसमें विशेष तौर पर युवाओं को आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा भारतवर्ष का आधार है और उनका जीवन संयमित ऊर्जावान और लक्ष्य के प्रति सजग रहेगा तो देश सोता उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।