उत्तराखंड

नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित ड्यूटियों में नियुक्त कार्मिकों को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया ब्रीफ

[ad_1]

रुद्रप्रयाग।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। जनपद रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित 02 विधानसभाओं हेतु कुल 02 स्थानों क्रमशः तहसील रुद्रप्रयाग एवं तहसील ऊखीमठ पर नामांकन केन्द्र बनाये गये हैं।नामांकन प्रक्रिया अवधि से सम्बन्धित ड्यूटियों को पूर्ण सजगता से किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल की अपेक्षाओं के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा जनपद के नामांकन केन्द्रों पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को उनके कर्तव्यों के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया।

अपनी ड्यूटी को निर्धारित वर्दी एवं कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करने, उनकी स्वयं की ड्यूटी क्या है के बारे में पूर्ण जानकारी होने, नामांकन परिसर में लगाये गये बैरियरों पर नियुक्त पुलिसबल प्रत्येक व्यक्ति की सही प्रकार से चैकिंग करने के उपरान्त ही नामांकन परिसर में प्रवेश करने देने, नामांकन परिसर में उम्मीदवार के साथ केवल दो व्यक्ति ही अन्दर प्रवेश करने दिये जाने, नामांकन हेतु आ रहे उम्मीदवारों की बैरियरों से प्रवेश एवं प्रस्थान के समय की वीडियोग्राफी किये जाने, किसी भी उम्मीदवार या अन्य किसी के पास भी कोई अस्लाह के साथ प्रवेश न करने देने यहां तक कि, साथ में चल रहे सुरक्षाकर्मी को भी शस्त्र के साथ नामांकन परिसर में प्रवेश न करने देने, सभी वाहनों को नामांकन परिसर की निर्धारित पार्किंगों में तरतीबवार लगवाये जाने, ड्यूटी अवधि में अनावश्यक अपने मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और न ही अनावश्यक वार्तालाप किये जाने, सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये गये।

साथ ही यह भी हिदायत दी गयी कि, सम्पूर्ण पुलिस बल आपसी तालमेल के साथ ड्यूटी करेंगे, अपनी ड्यूटी को जब तक कि रिप्लेसमेंट करने वाला कार्मिक नहीं आया तब तक नहीं छोड़ेंगे। कोई समस्या होने पर अपने ड्यूटी प्रभारी के संज्ञान में लाने पर ही ड्यूटी प्वाइंट छोडे़ जाने हेतु निर्देशित किया गया।स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि, इन ड्यूटियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता न बरती जाये, किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता से किसी भी प्रकार का सम्पर्क नहीं करेंगे, चाहे वह किसी भी पार्टी का उम्मीदार ही क्यों न हो। निर्वाचन सम्बन्धी ड्यूटियों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होने विषयक निर्देश निर्गत देते हुए अपनी ड्यूटियों को पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *