विकेट लेने के बाद रविन्द्र जडेजा ने किया ऐसा काम की वीडियो हो रहा जमकर वायरल
[ad_1]
दिल्ली। चोट से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को लखनऊ में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी 20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ विकेट लेने के बाद ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ स्टाइल में जश्न मनाया। जडेजा ने श्रीलंका टीम की पारी के 10वें ओवर दिनेश चांदीमल को आउट किया। इसके बाद ही उन्होंने इस स्टाइल में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जडेजा ने इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार अभियान जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का भी विजयी आगाज किया। गुरुवार को लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत ने 62 रनों से विशाल जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
सफेद गेंद की पिछली सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम ने इस सीरीज में भी सकारात्मक शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में दो विकेट पर 199 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। ईशान ने अपने टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक और करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए 89 रन की पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और 10 चौके जड़े व तीन छक्के लगाए। वहीं, श्रेयस ने 28 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर दो चौकों व एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। उन्होंने इशान के साथ शतकीय साङोदारी करके भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी। जवाब में श्रीलंका की टीम चरित असालंका (नाबाद 53 रन) के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। भारत ने सात गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई, जिसमें अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका को दो शुरुआती झटके दिए, जिससे टीम उबर नहीं सकी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह विकेट नहीं चटका सके। उन्होंने तीन ओवर में 19 रन दिए। वेंकटेश अय्यर ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जबकि चहल और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
[ad_2]
Source link