उत्तराखंड

हरीश रावत के बाद अब गणेश गोदियाल ने लगाये भाजपा पर गम्भीर आरोप

[ad_1]

देहरादून। विधानसभा चुनाव के सम्पन्न होने के बाद भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें की कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है की भाजपा ने मतपत्रों का दुरुपयोग किया है। आपको बता दें की प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन व वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों की सुविधा हेतु मतपत्रों की छपाई कर ऐसे मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की थी।

साथ ही जो शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये थे ,उन्हें भी डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। लेकिन पौडी गढ़वाल सहित कई अन्य ऐसे जनपदो से यह सूचना आई है कि दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों हेतु छपवाये गये मतपत्रों को उन मतदाताओं तक न पहुंचकर इन मत पत्रों का दुरूपयोग भाजपा के पक्ष में किया गया है जो कि एक निंदनीय कार्य है साथ ही उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल से उनके द्वारा स्वयं कई बार वार्ता करने के उपरान्त भी कोई समाधान प्राप्त नहीं हो पाया। गणेश गोदियाल ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के डाक मतपत्रों के सम्बन्ध में भी यही शिकायत प्राप्त हुई है कि कई ऐसे कर्मचारियों, जिन्होंने डाक मतपत्र हेतु आवेदन किया है उन्हें डाक मतपत्र आवंटित नहीं किये गये हैं। और कई जनपदों से ऐसी भी शिकायत है कि ऐसे कई कर्मियों को मतपत्र प्राप्त करने हेतु जारी प्रार्थना पत्र आवंटित नहीं किये जा रहे थे जो कि निष्पक्ष मतदान को परिलक्षित नहीं करता है।

आपको बता दे कि इस विषय को लेकर कांग्रेस गंभीर है और कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयोग से इन मतपत्रों का दुरूपयोग रोकने हेतु जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल के साथ-साथ अन्य सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि प्रदेश में जारी चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर लगाई गई आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक हरिद्वार जनपद में पंचायत चुनाव हेतु परिसीमन एवं आरक्षण की प्रक्रिया पर तुरन्त रोक लगाई जाय।प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी आदि शामिल थे। इन विषयों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया गया कि उपरोक्त मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिये जा रहे हैं तथा हरिद्वार में त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों हेतु आरक्षण एवं आवंटन की कार्यवाही को स्थगित कर करने के भी निर्देश दिये गये हैं।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *