उत्तराखंड

चुनाव कराने के लिए रुद्रप्रयाग जिले में 1664 कार्मिक तैनात

[ad_1]

रुद्रप्रयाग। जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन संपंन कराने के लिए कुल 1664 कार्मिकों एवं 30 माइक्रो ऑर्ब्जवरों की तैनाती की गई है। जबकि करीब दो हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनात है। जो दोनों विस सीटों पर चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जनपद में 361 पोलिंग बूथों पर विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिला प्रशासन की ओर से मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पोलिंग बूथों के आसपास धारा 144 लागू हो चुकी है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को बूथ अलॉटमेंट किया गया। जिसमें जनपद की दोनों विधान सभाओं के लिए 1664 कार्मिकों की तैनाती की है। केदारनाथ विधान सभा के लिए 199 पोलिंग पार्टियों रिजर्व सहित कुल 796 कार्मिक तथा रुद्रप्रयाग विधान सभा के लिए 217 पोलिंग पार्टियों रिजर्व सहित कुल 868 कार्मिकों को बूथ अलॉटमेंट कर दिया गया है।

एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन के लिए कुल 361 बूथों में से दूरस्थ 18 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से निर्वाचन ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रत्यक्ष तौर पर 3 पुलिस उपाधीक्षक, 6 निरीक्षक, 28 उपनिरीक्षक, 04 महिला उपनिरीक्षक, 14 वन दरोगा, 34 मुख्य कांस्टेबल, 276 कांस्टेबल, 43 महिला कांस्टेबल, 31 वन आरक्षक, 510 होमगार्डस (110 जनपद से 400 गैर प्रान्त राजस्थान से), 200 पीआरडी, 02 प्लाट्रून, 1 सैक्शन पीएसी/आईआरबी, 1 कम्पनी, 2 प्लाट्रून, 1 सैक्शन सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स लगी हुई हैं। जो विस चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएगी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *